16 हजार लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब और 07 शराब भट्ठी विनष्ट!
सारण (बिहार): सारण पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाया सघन अभियान, मढ़ौरा थानान्तर्गत वाजिद भोरहा व तालपुरैना चंवर से 16 हजार लीटर से अधिक की मात्रा में अध निर्मित देशी शराब और 07 शराब बनाने वाली भट्ठी किया विनष्ट। डीएम और एसपी सारण के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने घंटों चलाया अभियान।
इस संबंध में बताया जाता है कि जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन से जिला अंतर्गत शराब बिक्री, परिवहन, शराब तस्करों, शराब कारोबारी, अवैध शराब सेवन एवं बिक्री तथा आयात-निर्यात पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में मढ़ौरा थाना अंतर्गत वाजिद भोरहा व तालपुरैना चंवर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर 16 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब तथा 07 शराब बनाने वाली भट्ठी विनष्ट कर मढ़ौरा थाना सन्हा संख्या 378/24 दिनांक 08.09.2024 दर्ज किया गया। शराब कारोबारी, शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इस दौरान छापामारी दल में शामिल सदस्य नरेश पासवान अनु०पु०पदा० मढौरा 01, पु० उपा० (प्रशि०) राहुल कुमार थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नवीता रानी, स०अ०नि० जीतेन्द्र कुमार मढ़ौरा थाना के अन्य कर्मी एवं उत्पाद विभाग के कर्मी मौजूद रहे।