बाढ़ से ध्वस्त एनएच का मरम्मती कार्य युद्धस्तर पर, कल से चलने लगेंगी गाड़ियाँ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सरयु नदी में आई बाढ़ के पानी के अत्यधिक दबाव की वजह से बुधवार की रात हुए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश स्थित चांद दीयर पुलिस चौकी के समीप ध्वस्त एनएच 31 के भाग को मिट्टी एवम रोड़ा पत्थर आदि डालकर जोड़ दिया गया हालाँकि टूटी सड़क के बांध के समतलीकरण अथवा सिरे पर बोल्डर पीचिंग का कार्य कल सुबह तक पूरा होने की संभावना है।
जानकर सूत्रों के अनुसार सोमवार से दोपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। हालाँकि भारी वाहनों के आवगमन चालू होने में अभी एक सप्ताह तक का समय लगने की संभावना है। बलिया जनपद शासन द्वारा जेसीबी क्रेन व दर्जनों हाइवा व मजदूरों की सहायता से युद्धस्तर पर चलाई जा रही सड़क मरम्मती की वजह से रविवार की देर शाम तक बैरियर लगाकर दोपहिया अथवा पैदल यात्रियों के आवागमन पर पुलिस द्वारा रोक लगा रखी गई थी। हालाँकि पैदल यात्रियों को नौका के सहारे नदी के भाग को पार कराया जा रहा था।
इधर यूपी बिहार के बीच टूटी सड़क की मरम्मति के बाद एक बार फिर से आवागमन शुरू होने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। लोग टूटी सड़क की मरम्मति तथा परिचालन के शीघ्र शुरू होने का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं तथा मरम्मति स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी।