मासिक बोर्ड की बैठक में एक पेड़ मां के नाम के तहत हुआ पौधरोपण!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को 1 बजे के करीब मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडा पर विचार-विमर्श भी किया गया। जिसमें गत बैठक की संपुष्टि, योजना लेने पर विचार विमर्श, सिमेंटेड चेयर लेने पर विचार विमर्श ( 200 अदद ), फॉगिंग मशीन गाड़ी सहित लेने पर विचार विमर्श, शौचालय को प्रशासनिक स्वीकृति लेने पर विचार विमर्श, प्रॉपर्टी टैक्स के दर निर्धारण करने पर विचार विमर्श तथा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम संचालन में होने वाले व्यय पर विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि नगर पंचायत के विकास को गति मिल सकें। वही बैठक के पश्चात चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों के साथ "एक पेड़ मां के नाम" के तहत पौधरोपण किया। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों के बीच छायादार व फलदार पौधे का वितरण किया।