लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुलिस ने एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को रात कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति हथियार के साथ बरमसिया जग्गानाथ पूरी मंदिर के पास प्रदर्शन कर रहे हैl इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉयल 112 एवं संध्या गस्ति के साथ सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु प्रस्थान किया। वहीं उक्त स्थल पर टीम के पहुंचते ही एक युवक पुलिस को देख भाग गया। भागे युवक की पहचान जग्गानाथ पूरी बरमसिया निवासी कासी यादव के पुत्र चिट्टू यादव के रूप में हुई है। वहीं उसका साथी संतोष कुमार सिंह उर्फ टुनटुन (उम्र 32 वर्ष) पिता प्रेमनाथ सिंह साकिन जग्गानाथ मंदिर बरमसिया को हाथ में लिए लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही उसके पास से 4 जिंदा कारतूस एवं एक फायरिंग केस बरामद की गई। इसको लेकर पुलिस द्वारा अग्रिम कारवाई की जा रही है।