बाढ़: निर्माणधीन पुल के समीप बना डायवर्सन डूबा, अब नौका ही सहारा!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: जिले में कोपा एवं माँझी प्रखंड के मरहां के बीच निर्माणधीन पुल के समीप बने डायवर्सन के ऊपर से सोंधी नदी में आई बाढ़ का पानी अभी भी तेजी से बह रहा है। डायवर्सन डूब जाने के कारण माँझी के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों को कोपा बाजार जाने- आने में परेशानी हो रही है। हालांकि प्रशासन के द्वारा नदी से होकर आवागमन के लिए दो नौका की व्यवस्था की गई है।
मौके पर मौजूद सरोज सिंह, गीता देवी, महफूज आलम आदि ने बताया कि विशेषकर मरहां, नटवर गोपी, नटवर पशुराम, सेमरिया खुर्द, बड़की एवं छोटकी माड़ीपुर, रशीदपुर, नंदपुर आदि गांव के लोगों का मुख्य बाजार कोपा हीं है। जिन्हें रोजमर्रा की आवश्यक चीजों, सब्जी आदि के लिए कोपा जाना पड़ता है। अब उनके लिए नौका हीं कोपा आने-जाने का सहारा है।
वहीं मरहां निवासी धज्जु साह ने बताया कि बाइक एवं चौपहिया वाहन वाले लोगों को बनवार या भटवलिया होकर करीब 6 किलोमीटर मीटर दूरी तय करके कोपा जाना पड़ रहा है। वहीं नाविक ने बताया कि कभी- कभी मना करने जल्दबाजी में नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार हो जा रहे हैं, जिससे खतरा हो सकता है।