बाल सभा सह सखी वार्ता में बालिकाओं को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): करियर काउंसलिंग सप्ताह के अंतर्गत सारण अकैडमी प्लस टू उच्च विद्यालय छपरा सदर में बाल सभा सह सखी वार्ता का आयोजन जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ सारण एवं महिला पुलिस हेल्प डेस्क सारण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी के द्वारा बच्चियों को स्किल डेवलपमेंट के संबंध में महिला विकास निगम के द्वारा चलाए जा रहे बहुत से स्किल सेंटर्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। स्किल डेवलपमेंट वर्तमान समय में बच्चियों के लिए एवं महिलाओं के लिए अत्यंत ही आवश्यक है स्किल डेवलपमेंट सेंटर से जुड़कर बच्चियों अपने आप को अत्यंत की सशक्त बना सकती हैं तथा अपने पैरों पर खड़ा होने का सपना पूरा कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाए जाने वाले कौशल विकास केंद्र के संबंध में सभी बच्चियों को जानकारी दी गई तथा कहा गया कि अगर वे किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं तो वह जिला हब एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं तथा इसका लाभ उठा सकती हैं। केंद्र प्रशासक मधुबाला के द्वारा इस कार्यक्रम में बच्चियों को अच्छे एवं बुरे स्पर्श 181, one stop सेंटर में मिलने वाली अन्य सुविधाओं इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
लैंगिक विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं महिलाओं एवं बच्चियों के लिए चलाई जा रहे योजनाओं यथा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, पोशाक योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, इंदिरा आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के बारे में विस्तृत रूप से बच्चियों को बताया गया। फेस का फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अपने विचार बच्चियों के समक्ष रखें। उक्त कार्यक्रम मे सारण एकेडमी प्लस +2 उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। साथ ही कंचन वाला का इसमें विशेष रूप से सहयोग रहा।