डीएम ने किया विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर द्वारा शनिवार को अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार सदर, अंचलाधिकारी सदर एवम् कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल के साथ यातायात थाना भवन, पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए सरकारी आवास, क्रिकेट स्टेडियम, पावर सब स्टेशन तथा अन्य कार्यों के लिए विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वहीं उन्होंने इसके लिए उपयुक्त भूमि का चयन करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिशा निर्देश भी दिया।