रुक-रुक के लगातार बारिश से ठंड में इजाफा, किसान खुशहाल वृद्ध परेशान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: पिछले कई दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर के लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। रुक-रुक के लगातार बारिश से क्षेत्र के किसान खुशहाल हो रहें हैं। किसानों को चालू मौसम में बारिश से धान की पैदावार अच्छी होने का अनुमान लगाया जा रहा है, वहीं आगामी फसल के लिए भी खेतों में नमी कायम हो गई है। आगामी फसल आलू, सरसों, गेहूं की बुआई के लिए खेतों के पकवान की आवश्यकता नहीं रह गई है। रुक-रुक के लगातार बारिश शुरू होने के पूर्व खेतों में व्यापक पैमाने पर नमी की कमी महसूस किया जाने लगा था।धान के फसल में पंप सेटों से पटवन किया जा रहा था जो काफी खर्चीला होता। लेकिन चालू मौसम की बारिश से धान के पैदावार के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
उधर लगातार बारिश से मौसम में ठंड का इजाफा हो गया है जिससे वृद्ध लोगों को सितम्बर के महिने में गर्म कपड़ों की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है।
लगातार बारिश से पशुपालकों को भी पशुपालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय आवा-जाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।