स्कूली मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): छपरा शहर के भगवानबाजार थानान्तर्गत नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को छपरा महिला थाना को सूचना प्राप्त हुई कि भगवानबाजार थानान्तर्गत जे०डी० पब्लिक स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ एक व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में पीड़िता के परिजन पूजा कुमारी, पिता-श्री रामजीत साह, सा० श्यामचक, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर अभियुक्त 1. पप्पू कुमार और जे०डी० पब्लिक स्कूल के संचालक पी०वी० सिंह के विरूद्ध महिला थाना कांड संख्या-65/24, दिनांक-25.09.2024, धारा-65 (2)/3(5) बी०एन०एस०/4 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2) (v) अनु० जाति/जनजाति अधि० दर्ज कर त्वरित अनुसंधान हेतु एक टीम गठित किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में नामजद प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू कुमार उर्फ शिव मोहन सिंह, पिता-रामा शंकर सिंह, सा०-कोठिया, थाना जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तथा कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। कांड अनुसंधान अन्तर्गत है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), सारण, राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, सारण, पु०नि० संजीव कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, नगर थाना, पु०नि० सुभाष कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना पु०अ०नि० राहुल कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।