डूबे हुए व्यक्ति के शव को खोज जारी! परिजन चिंतित!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन डूबे हुए व्यक्ति की एनडीआरएफ कर रही है खोज। सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन गांव में रविवार को सरयु नदी के गहरे पानी में जाने से एक व्यक्ति लापता हो गए लापता व्यक्ति गंगपुर सिसवन गांव निवासी सत्यदेव सिंह उर्फ बोरा सिंह बताए जा रहे है। वहीं उनकी खोजबीन एनडीआरएफ द्वारा सोमवार को सरयु नदी में की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक उनका शव बरामद नही किया जा सका था।