उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य को मिला प्रशिक्षण!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर भवन में बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी पंचायती राज विभाग बिहार सरकार जिला पंचायत संसाधन केंद्र सिवान के द्वारा बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 एवं अन्य विषयों पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस में घुरघाट, भागर और गंगपुर सिसवन पंचायत के उप मुखिया एवं वार्ड सदस्य ने भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान उन लोगों को सरकार द्वारा चलने वाले कई योजनाओं के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा दिया गया। मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक मुन्ना यादव सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित रहे।