भाकपा माले के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन में हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले के नेताओं द्वारा शुक्रवार को दिन के 1:00 के करीब सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदेश प्रदर्शन के दौरान भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने गरीबों को 2 लाख रूपये देने और महा गरीबों को 72 हजार रूपये की आय बनाने के लिए भाकपा माले प्रखंड सचिव, सिसवन कामरेड व्यास यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मांग पत्र दिया गया। साथ में रामबालक पासवान, हृदयानंद यादव, मोहित यादव, रामाशंकर राजभर व अन्य सैकड़ों लोग शामिल हुए।