पेयजल आपूर्ति योजना का हुआ कार्यारंभ, टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन!
रोहतास (बिहार): जिले के डिहरी ऑन सोन स्थित एनीकट में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत औरंगाबाद, डिहरी एवं सासाराम शहरों के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेयजल आपूर्ति योजना का कार्यारंभ किया। वहीं सात निश्चय योजना-2 के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिहरी ऑन सोन तथा सासाराम में टेक लैब एवं वर्कशॉप के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया। साथ ही रोहतास जिला अंतर्गत थाना भवन एवं आउट हाउस, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, विशेषीकृत इकाइयों के लिए संयुक्त भवन का शिलान्यास भी किया।
वहीं बताया जाता है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोलर लाइट योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जीविका ग्राम संगठन भवनों का उद्घाटन किया। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में पुस्तकालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णाद्धार कार्य, बुनियादी मध्य विद्यालय बस्तीपुर, भैंसहा, डिहरी का निर्माण कार्य एवं जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत खेल मैदान योजनाओं का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विकास योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों से मुलाकात भी की।