देशी कट्टा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के एकमा थानान्तर्गत देशी कट्टा के साथ दो अभियुक्त को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को एकमा थाना कांड-326/24 के अनुसंधान के क्रम में वादी मुकेश प्रसाद पिता-भोला प्रसाद, साकिन थाना एकमा, जिला-सारण के घर जा कर पुछ-ताछ के दौरान वादी के लड़के आदित्य कुमार के मोबाइल में देशी कट्टा के साथ कुछ फोटो पाया गया। जिस संबंध में पूछने पर आदित्य कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पास देशी कट्टा विगत 4-5 महीने से है, जिसे मैं अपने दोस्त आदर्श कुमार, पिता-अरविन्द सिंह, सकिन थाना-एकमा, जिला-सारण को रखने को दिया हूँ। आदित्य कुमार के निशानदेही पर आदर्श कुमार के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया व पुछ-ताछ कर देशी कट्टा को आदर्श कुमार के घर से बरामद किया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-329/24, दिनांक-13.09.24, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उक्त दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. आदित्य कुमार, पिता-मुकेश प्रसाद, सकिन थाना-एकमा, जिला-सारण।
2. आदर्श कुमार, पिता-अरविन्द सिंह, सकिन थाना-एकमा, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी पु०अ०नि० उमाचंद्र शर्मा, प्र०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, प्र०पुअ०नि० बालमुकुन्द, स०अ०नि० प्रभाकर कुमार, एकमा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।