लूट कांड में प्रयुक्त बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के अमनौर थानान्तर्गत डकैती के कांड में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त राहुल कुमार को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि विगत 3 जून को अमनौर थानान्तर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा अपहर में 08 अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक कर्मी के साथ मार-पीट कर बैंक लूट की घटना कारित की गई थी। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-164/24, दिनांक-03.06.24, धारा-395 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कांड का उद्भेदन करते हुए 72 घंटे के अंदर 05 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया था। कांड के अग्रतर तकनीकी अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अ०प्रा० अभि० राहुल कुमार, पिता-स्व० काशी नाथ राउत, साकिन श्रीपाल बसंत, थाना गड़खा, जिला सारण वर्तमान पता ग्राम-तरवार, थाना भेल्दी, जिला- सारण को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त अभियुक्त द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं छिनतई जैसे घटना को कारित करने की संलिप्तता स्वीकार की गई है। उक्त अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष, अमनौर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।