जीवित्पुत्रिका पर्व पर ही माँ ने बच्ची को खोया, स्नान के दौरान डूबने से मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर बुधवार को माँझी थाना क्षेत्र के सबदरा गाँव के समीप सबदरा पुल के समीप सोंधी नदी में स्नान करने के दौरान 13 वर्षीय एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई। डूबने से मृत किशोरी सबदरा गाँव निवासी राधेश्याम साह उर्फ विदेशी साह की पुत्री शोभा कुमारी बताई जाती है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर सबदरा सहित आसपास के आधा दर्जन गाँव की महिलाएं स्नान करने पहुँची थी। मृतका भी अपने घर परिवार की महिलाओं के साथ नहाने गई थी, इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। डूबने की सूचना मिलने के बाद नदी के पास कोहराम मच गया।
मौकें पर पहुँचे पंचायत के मुखिया मुन्ना साह तथा पूर्व मुखिया परमहँस प्रसाद आदि ने माँझी पुलिस को घटना की सूचना दी। बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक घण्टे के भीतर शव को खोज कर पानी से बाहर निकाल लिया गया। बाद में माँझी पुलिस की मदद से किशोरी को आनन फानन में माँझी सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाकर सीएचसी पहुँचे परिजनों के रुदन क्रन्दन से माहौल गमगीन हो गया। मृतका अपने तीन भाइयों के बाद सबसे छोटी थी। जबकि उसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।