दुर्गापूजा में डीजे आर्केस्ट्रा पर रोक, शराबियों तथा मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को माँझी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हो गई। बैठक में शामिल सदस्यों ने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सदस्यों ने कहा कि माँझी प्रखंड हमेशा से आपसी भाईचारे का मिशाल बनता रहा है। बीडीओ रंजीत सिंह ने पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की पुख्ता ब्यवस्था करने, पूजा समिति सदस्यों का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने तथा पंडाल के समीप पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि डीजे तथा आर्केस्ट्रा पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सदस्यों ने दर्शन पूजन के दौरान पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के आने जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दौरान शराबियों तथा मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पकड़े जाने पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पूजा समितियों का लाइसेंस लेना आवश्यक है। बैठक में कृष्णा सिंह पहलवान उमाशंकर ओझा, हसनुद्दीन खान, अख्तर अली, मंजूर आलम खान, रमेश यादव, आशीष मिश्रा, प्यारे अंगद, मुल्तान खान, मोहन सिंह, राधेश्याम सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।