भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531पर स्थित बनवार और सोनिया के बीच स्तिथ पेट्राल पंप के समीप मद्य निषेध विभाग और दाउदपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब लदी एक ट्रक को जब्त करने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि दाउदपुर थाना पुलिस और मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली की यूपी देवरिया से एक ट्रक पर शराब लायी जा रही है, जिसके बाद मद्य निषेध विभाग और दाउदपुर थाना पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में शराब लदी एक ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच गठित टीम ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार और सोनिया के बीच स्थित पेट्राल पंप के समीप ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसके बाद चालक को गिरफ्तार करने के साथ शराब समेत ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया। ट्रक से बरामद शराब की मात्रा आठ अस्सी लीटर बतायी जा रही है। पकड़ा गया चालक मुफसस्ली थाना क्षेत्र के महराजगंज छपरा निवासी सेराज हुसैन बताया जाता है।