सोशल मीडिया से होती है बहुत सारी गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान!
नंदलाल सिंह कॉलेज में आयोजित हुआ संगोष्ठी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर-दाउदपुर के सेमिनार हॉल में प्राचार्य प्रो.केपी श्रीवास्तव के अध्यक्षता में व्याख्यान माला के द्वितीय दिन "सोशल मीडिया का दुरुपयोग" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.केपी श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया से आजकल बहुत सारी गलत सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है जिससे आपको बचने की आवश्यकता है। बच्चों को पठन-पाठन के लिए पाठ्य पुस्तक की नितांत आवश्यकता है। मोबाइल के युग में सभी बच्चे दिशाहीन हो रहे हैं जिससे बचने की जरूरत है। लक्ष्य को आत्मसात करे यह तभी संभव है जब हम निरंतर अभ्यास करते रहें। हमें सामाजिक स्तर पर हाशिये पर रहने वाले लोगों के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि सबका सर्वांगीण विकास हो सके।
वहीं डॉ. रुबी चंद्रा ने कहा कि अनुशासन हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी है हम अनुशासन में रहकर ही अपनी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. श्री भगवान ठाकुर ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण का युग है महिलाओं को चारदीवारी में कैद हम नहीं कर सकते उन्हें भी समाज व राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्वर रहना होगा। डॉ. प्रवीण पंकज ने कहा कि बच्चों में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना रहनी चाहिए यह तभी संभव है जब हम अपने मस्तिष्क को स्वस्थ रखेंगे और अपने वातावरण को भी।
इस अवसर पर डॉ.चन्द्रभान राम ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं उनके कंधों पर परिवार,समाज और देश का भविष्य है। उसको सही दिशा देने का कार्य छात्र ही कर सकते हैं। डॉ. स्वर्गदीप शर्मा ने कहा कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मोबाइल की आदत कम होनी चाहिए। सोशल मीडिया या फेसबुक से बचें ज्यादा से ज्यादा समय अपने पठन-पाठन में लगावे। इस मौके पर कैडर के सभी प्रतिभागी बच्चे एवम कर्मचारी गण मौजूद थे।