विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर होगा ओम ऑटोमोबाइल्स ई रिक्शा का होगा भव्य उद्घाटन!
प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को मिलेगा कीमतों में भारी छूट के साथ एक निश्चित उपहार!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: जिले के माँझी प्रखण्ड में माँझी एकमा रोड के नरपलिया में ओम ऑटोमोबाइल्स का होगा भव्य उद्घाटन! आगामी 17 सितंबर दिन मंगलवार को होने वाले उद्घाटन समारोह पर indo wagen के ई रिक्शा के प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को कीमतों में भारी छूट के साथ एक निश्चित उपहार मिलने वाला है।
उद्घाटन ने पूर्व ओम ऑटोमोबाइल्स के मालिक सत्या सिंह ने बताया है कि प्रखंड का यह सबसे भव्य ई रिक्शा का शोरूम होगा। आगामी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर इसका उद्घाटन होगा और ग्राहकों को कीमतों में भारी छूट के साथ एक निश्चित उपहार मिलने वाला है। वहीं खरीदारी के बाद भी ई रिक्शा का सर्विस सुविधा भी बेहतरीन मिलने वाला है। उद्घाटन में पूर्व बुकिंग शुरू चुका है। अपने बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9229255298 पर संपर्क किया जा सकता है।