जुलूस ए मोहम्मदी को ले डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजित की गई। बैठक अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी को ले डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, लाउडस्पीकर बजा सकते है। अगर जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग करते है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही अंचलाधिकारी ने कहा कि जुलूस को लेकर सभी को सख्त निर्देश दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। जुलूस निर्धारित रास्तों पर ही निकल जाएगा।