बाढ़ संभावित और ग्रसित क्षेत्रों को सूचीबद्ध कर भेजा जायेगा विभाग को रिपोर्ट!
आगामी वर्ष के लिये बाढ़ आक्रम्य स्थलों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक बाढ़ निरोधी योजनाओं को करें सूचिबद्ध, प्राथमिकता के आधार पर विभाग को भेजा जायेगा प्रस्ताव:- जिलाधिकारी
बाढ़ नियंत्रण के अभियंता के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज बाढ़ नियंत्रण के अभियंता के साथ बैठक कर आगामी वर्ष के लिये आवश्यक बाढ़ निरोधी कार्यों के प्राथमिकता निर्धारण की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ प्रवण अंचलों में जलसंसाधन विभाग के अभियंता एवं संबंधित अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से सभी बांध एवं तटबंधों का निरीक्षण करेंगे। मुख्य रूप से पानापुर, तरैया, मकेर, दरियापुर, सोनपुर, परसा, अमनौर, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवारा एवं मांझी अंचलों में स्थल निरीक्षण किया जायेगा। संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर सात दिनों के अंतर्गत आगामी बाढ़ मौसम से पूर्व अक्राम्य स्थलों कराये जाने वाले आवश्यक बाढ़ निरोधी कार्यों की प्राथमिकता सूची तैयार कर प्रस्तुत करेंगे। सूची प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्तर्गत अपर समाहार्त्ता की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा इस सूची पर विचार कर प्राथमिकता के आधार पर अंतिम सूची तैयार की जायेगी। इस समिति में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एवं जिला आपदा शाखा प्रभारी शामिल रहेंगे।
प्राथमिकता के आधार पर तैयार अंतिम सूची के आधार पर योजना के क्रियान्वयन के लिये विभाग को जिलाधिकारी के स्तर से प्रस्ताव भेजा जायेगा।
बैठक में जिला विकास शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण , सहायक आपदा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।