सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र!
सिवान (बिहार): जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम टेक्नो इंस्टिट्यूट (केवाईपी सेंटर) में रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजित समारोह केमिस्ट्री क्लास रिजवान सर के नेतृत्व में रखा गया था। परीक्षा में सफल हुए छात्रों को प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पंचायत बसंतपुर के मुख्य पार्षद अमित कुमार व विशिष्ट अतिथि सचिव आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान सह पैक्स अध्यक्ष बसंतपुर बालेश्वर राय को संस्थान के डायरेक्टर बीके सर द्वारा अंगवस्त्र व फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मानित किया गया ।