अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की संभाली जिम्मेदारी!
उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह इस पद से खुश नहीं हैं, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद उन्होंने नई भूमिका स्वीकार कर ली। अपर्णा ने पद संभालने के बाद कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी से खुश हैं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने को तैयार हैं।
उन्होंने बीजेपी से नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह अब तक जमीनी स्तर पर महिलाओं के मुद्दों पर काम कर रही थीं और अब फुल-टाइम इस दिशा में काम करेंगी। अपर्णा ने सीएम योगी, पीएम मोदी और उनकी नीतियों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पूरे परिवार का समर्थन प्राप्त है, यहां तक कि अखिलेश यादव ने भी उन्हें बधाई दी है।