डीएम ने की आपदा प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा!
पुर्णिया (बिहार): जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन शाखा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में की गई आहूत। समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी आपदा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्थानीय प्रकृति की आपदा वज्रपात पानी में डूबने सर्पदंश से कुल 17 मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार लाख रुपए प्रति मृतक की दर से 68 (अड़सठ ) लाख रुपए का भुगतान किया गया है।वर्ष 2023 में नदी कटाव से कच्चा मकान 10, पक्का मकान 11 एवं झोपड़ी 226 प्रभावित हुए थे। जिसमें मो० 82 लाख 80 हजार रुपए भुगतान किया जा चुका है।वर्ष 2024 में अब तक अग्निकांड की कुल 84 घटनाएं हुई जिसमें 403 गृहक्षति हुआ है। अब तक 172 प्रभावित परिवारों को कुल 34 लाख 40 हजार रुपए भुगतान किया गया है।
वर्ष 2024 में अब तक तीन व्यक्तियों की मृत्यु अग्निकांड से हुई है जिनका भुगतान चार लाख की दर से प्रति मृतक के निकटतम आश्रितों को कुल 12(बारह) लाख रुपए का भुगतान किया गया है।कोविड-19 से अब तक कुल 281 मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार लाख रुपए प्रति मृतक की दर से 11 करोड़ 24 लाख रुपए तथा राष्ट्रीय आपदा रिस्पांस कोष से 281 मृतकों के निकटतम आश्रितों को मो० 50 लाख की दर से मो० एक करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपए भुगतान किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आपदा प्रभारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को ससमय मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।पिछले वर्ष आपदा एवं बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं सहायता राशि किसी कारण बस लम्बित है तो संबंधित पदाधिकारी से समन्वय बनाकर शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की अंचलाधिकारियों से बाढ़ आपदा प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि किसी कारण से लंबित है उसकी सूची निर्धारित समय के अंदर प्राप्त कर संबंधित पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि शीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें।उक्त संबंध में सभी अंचलाधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि हमारे अंचल में एक भी बाढ़ एवं आपदा पीड़ित परिवारों की मुआवजे की राशि लम्बित नहीं है।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता मौजूद थे