दिव्यांग को अपनी कुर्सी पर बैठा कर सुनी समस्याएं!
गोड्डा (झारखंड): महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय, झारखण्ड, राँची के आदेशानुसार नागरिकों के शिकायतों को त्वरित एवं प्रभावी रूप से समाधान / निवारण करने, पुलिस एवं नागरिकों के बीच एक अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने तथा पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु मंगलवार को गोड्डा जिला के नगर भवन, गोड्डा में "जन शिकायत समाधान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मॉनिटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर से एक-एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया है, जिसमे गोड्डा जिला हेतु पुलिस अधीक्षक को नामित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत् मंगलवार को आवेदकों से विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल-144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें जमीन विवाद 56, बॉडी ऑफेन्स-04. महिला संबधी-13, साईबर अपराध-03, पासपोर्ट-02, चरित्र सत्यापन-05, कांड से संबंधित-05 एवं अन्य 56 मामलों में आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमे से कुल 23 मामलों का निष्पादन किया गया। शेष मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
वहीं सभी आवेदनकर्ताओं को जन शिकायत पावती प्रपत्र भी दिये गये हैं और उक्त शेष मामलों पर जाँचकर्ता द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में आवेदकों को समय-समय पर इसकी जानकारी भी दी जायेगी। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम झारखण्ड सरकार और झारखण्ड पुलिस की एक अनूठी पहल है, जिसका आयोजन आगे भी जारी रखा जायेगा।