ताश खेलने के दौरान मारपीट, एक की मौत! जादू टोना कर मारने का आरोप!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: एक सप्ताह पहले ताश खेलने के दौरान हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल। एक सप्ताह बाद एक व्यक्ति की हुई मौत।
घटना कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के भटवारा पंचायत के वार्ड नंबर 7 मुसहरी टोला की बताई जा रही है, जहां एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत। वही परिजनों ने तीन व्यक्तियों को बांधकर जमकर पिटाई कर दी। जादू टोना का लगाया जा रहा है आरोप। कोढा पुलिस सूचना मिलते है दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
वही गांव के व्यक्ति के द्वारा बताया जा रहा है कि जादू टोना करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उग्र होकर लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई कर दिए। वहीं तीनों व्यक्तियों को गंदा मैला भी पिलाया गया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया है, जिसमें कोढा थाना अध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बंधक बनाए गए तीनों व्यक्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना स्थल से उग्र ग्रामीणों से बचकर पुलिस कर्मी निकले।