भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन अन्य घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा सिवान मुख्य मार्ग 531 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गई। हादसा दाउदपुर थाना अंतर्गत नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप भीषण को बताई जा रही है जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला शनिवार के बीती रात की है, जब स्कॉर्पियो पर सवार चार व्यक्ति अपने संबंधित को लाने के लिए छपरा जंक्शन जा रहे थे। तभी रास्ते में नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई, जिसमें आगे बैठे 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वही चालक समेत अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए स्थानीय पुलिस एवं राहगीरों द्वारा छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया हैं। मृतक की पहचान महराजगंज के भीखा बांध निवासी अभय उपाध्याय के रूप में हुई है।