रोते बच्चे के लिए रेलवे ने दिया गर्म दूध!मां ने कहा धन्यवाद रेलवे!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में रेलवे के द्वारा एक अनोखी पहल कर मां की ममता की लाज बचा ली गई।
दरअसल रविवार को सुबह 6:30 बजे गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल गाड़ी के वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के कोच में बर्थ सं 72 पर एक महिला को अपने छोटे बच्चे के लिए दूध की जरूरत थी। जो दूध वह लाई थी खत्म हो चुका था। बच्चा दूध पीने के लिए रो रहा था। वहीं मां ने अपने बच्चे के लिए रेलवे से दूध के लिए मदद मांगी। उक्त गाड़ी में कोई पैंट्री कार नही होने के कारण दूध नही मिल रहा था। फिर क्या हुआ? यह सूचना गाड़ी के छपरा पहुंचने के पूर्व रेल मदद के माध्यम से वाराणसी मंडल के कमर्शियल कंट्रोल श्री ओम कुमार को बताया गया। श्री ओम कुमार ने छपरा स्टेशन पर तैनात टिकट कलेक्टर श्री राहुल कुमार को इस बाबत सूचित किया जिसके उपरांत श्री राहुल ने समय से पहले एक बोतल गर्म दूध की व्यवस्था की और गाड़ी के छपरा पहुंचते ही महिला यात्री को दूध पहुंचाया।
महिला यात्री ने रेलवे द्वारा मदद की गुहार पर त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया और रेल कर्मचारियों को धन्यवाद किया।
एक जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 7851 यात्रियों की ‘रेल मदद‘ के माध्यम से प्राप्त माँग पर मदद कर उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार अन्य प्रकार की भी मदद पहुँचाई गई। वहीं खबर सुन कर शिमला के आई जी जय प्रकाश सिंह ने रेलवे को इसके लिए धन्यवाद देकर बधाई दिया है।