स्कूटी पर देशी शराब के साथ एक युवक और 6 शराबी गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: जिले के माँझी थाना पुलिस ने अभियान चलाकर शनिवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से छह शराबियों सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए कारोबारी के पास से पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब बरामद किया है। वहीं उपयोग में लाये गए स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार कारोबारी दाउदपुर थाना क्षेत्र के अरियांव गाँव निवासी स्वर्गीय बूटी चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार चौधरी बताया जाता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कूटी से शराब लाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने तुरंत गश्ती गाड़ी को सूचित कर चेकिंग लगा दिया। झखड़ा मोड़ के समीप चेकिंग चल रहा था तभी एक सफेद रंग की स्कूटी आते दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह कारोबारी स्कूटी घुमा कर भागने का प्रयास किया।लेकिन पहले से सतर्क पुलिस बल ने उसे दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर स्कूटी से बीस 20 लीटर के तीन पैकेट कुल 60 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जो सीट के नीचे पॉलिथीन में छुपा कर रखा गया था। वहीं कारोबारी को गिरफ्तार कर स्कूटी को जब्त कर लिया गया। जबकि अलग-अलग जगह से छह शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सातों को जेल भेज दिया है।