स्वच्छता अभियानों को मुंह चिढ़ा रही गंदगी, गंदगी के ढेर से, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल!
सरकार के लाख प्रयास के बावजूद स्वच्छ नहीं हो सका दाहा नदी के बांध का सड़क!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के सभी पंचायतों में गांवों को साफ सुथरा किए जाने के लिए शहरों की तर्ज पर यहां भी स्वच्छता अभियान 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक पखवाड़ा चलाया जा रहा है।जिसके लिये प्रत्येक पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर शपथ भी लिया जा रहा है। इसके बावजूद गवई सड़क पर फैल रही गंदगी के स्थिति में सुधार नहीं आ रहा है।
माँझी प्रखंड अंतर्गत दाहा नदी के बांध पर ताजपुर से मुबाकपुर जाने वाली सड़क पर शौच के दुर्गंध से बाइक या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सरकार स्वच्छता के नाम पर गांवों में अभियान तो चला रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर इनका असर कितना सफल है। यह तो इस सड़क पर जाने के बाद ही मालूम चल जायेगा।
दाहा नदी के बांध पर बनी सड़क पर अस्वच्छता के कारण मुबाकपुर ,चेफुल सहित उस।रास्ते से चलने वाले ग्रामीणों को शौच के दुर्गन्ध से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर साल के बारहों महीने ऐसे हालात हैं। सड़क पर फैली अस्वच्छता को लेकर स्थानीय समाजसेवी बमबम सिंह ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने को कही है। उन्होंने कहा की बदबूदार गंदगी से डेंगू एवं मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा उतपन्न हो सकता है।