अपहरण मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर थाना पुलिस ने अपहरण मामले के फरार चल रहे आरोपी को गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भदौर गाँव निवासी जीना नट के रूप में हुई है।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चैनपुर थाने में एक महिला के अपहरण के तहत कांड संख्या 137/24 दर्ज की गई थी, जिसमें अभियुक्त बीते चार माह से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को भदौर गांव स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया।