धूमधाम से निकला महावीरी अखाडा का जुलुस।
सिवान (बिहार): जिले के गुठनी प्रखंड के गुठनी में शुक्रवार को गुठनी बाजार में धूमधाम से निकला महावीरी अखाडा का जुलुस। जुलूस गाजे बाजे के साथ लोगों द्वारा निकाला गया। गुठनी बाजार के मटिकोड़वा से शुरू होकर पूरा बाजार भ्रमण करते हुए मेला स्थल तक पहुंचा। इस दौरान मेले देखने के लिए बच्चों और महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली। वही युवकों ने इस दौरान अपने करतब भी दिखाते नजर आए। इस दौरान सैकड़ों भक्त और ग्रामीण मौजूद रहे।