महाबीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा के उसरी में महाबीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न। हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग, विशुनपुरा सहित कई जगहों पर मंगलवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। हालांकि जुलूस निकालने से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी। महावीरी अखाड़ा में सुरक्षा की दृष्टि को लेकर विभिन्न चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती देखी गई।