शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धासुमन अर्पित कर व्यक्तित्व एवं कृतित्व की हुई चर्चा!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: आज प्रज्ञ भूमि इंटर कांटिनेन्टल विद्यालय मानोपाली, सारण के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पावन जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के निदेशक विश्वजीत कुमार उर्फ नन्हे जी ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । साथ ही साथ शिक्षा व शिक्षकों के महत्व पर भी उपस्थित समूह का ज्ञान वर्धन किया । पुन: विद्यालय की प्राचार्या पल्लवी ओझा और प्रज्ञ भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने भी इस पावन अवसर पर अपने विचार रखें। उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं, उपस्थित शिक्षक व लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी को मिठाईयाँ खिलाई गई।