नदी में डूबे हुए व्यक्ति की तलाश जारी, नही मिला शव!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गंगपुर सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर रविवार को नहाने के क्रम में एक वृद्ध पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो जाने के बाद से लगतार खोजबीन जारी है। वही मंगलवार को भी एनडीआरएफ की टीम ने सिसवन, ग्यासपुर के विभिन्न घाटों डूबे हुए व्यक्ति की तलाश करती रही।
बताते चले कि गंगपुर सिसवन गांव के 65 वर्षीय सत्यदेव सिंह रविवार की सुबह करीब 9 बजे वे रोज की तरह टहलने निकले थे।काफी देर बाद तक जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद वे नहीं मिले तभी एक ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी कि वे कुछ देर पहले महादेव सिंह छठ घाट पर स्नान कर रहे थे। सूचना पाकर परिजन जब घाट पर पहुंचे तो देखा कि उनकी लाठी एवं चश्मा वहीं रखा है और वे गायब है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वे अपना चश्मा एवं लाठी घाट पर रखकर सरयू नदी में नहाने गए होंगे, जिसके बाद वे पानी के तेज बहाव में बह गए होंगे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिसवन थाना, एवं सिसवन सिओ को दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है तथा लगातार उनकी खोजबीन की जा रही है।