स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत बच्चो के द्वारा मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाया गया। सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाया गया तथा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।