नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ पौधारोपण!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह एवम कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया तथा नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद की मौजूदगी में पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके साथ ही नगर पंचायत के सभी वार्डों में दर्जनों स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत की साफ सफाई के साथ-साथ उसे हरा भरा रखना सभी की जिम्मेवारी है। पौधा रोपण से वातावरण स्वच्छ और साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी और उमस से यही पौधे लोगों को राहत भी देंगे। उन्होंने बताया कि अन्य कई स्थानों पर फलदार पौधे भी लगाए जायेंगे, ताकि लोगों को फल भी मिल सके। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों के कार्यक्षेत्र में भी पौधारोपण कराया।
उक्त मौके पर कृष्णा सिंह पहलवान, बृज लाल महतो, मनीष कुमार सिंह, राजा बाबू सहित दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद थे।