कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह के अंतर्गत किसानों ने किया विज्ञानिकों से वार्ता!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, सारण के द्धारा बनियापुर प्रखण्ड के कराह गांव में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, रबी के मुख्य फसलों, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की विभिन्न तकनीकों, वर्तमान समय में कृषि मशीनीकरण की माँग, ज़ीरो टिलेज, लेज़र लैंड लेवलर, हैप्पी सीडर के विषय में किसानों को विस्तार से बताया। उ
द्यान विशेषज डॉ. जितेन्द्र चंदोला ने प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका एवं फलों के नए बाग लगाने और उसके महत्व के बारे में किसानों को विस्तृत में बताया साथ ही सितम्बर माह में चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वच्छता पखवाड़ा, हिन्दी पखवाड़ा एवं पोषण माह के विषय में भी किसानों को अवगत किया। पादप संरक्षण विषेशज्ञ डॉ. जीर विनायक ने फसलों के कीटो एवं रोगों के बारे में किसानों को बताया। सभी किसानों ने वैज्ञानिको से वार्तालाप की तथा अपना सुझाव साझा किया। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह, मिश्रीलाल सहनी, विक्रमा प्रसाद, संजय कुमार सिंह, मुन्ना कुमार राय, विक्रम कुमार, विकास कुमार सिंह, आशुतोष सिंह आदि किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी से उमाशंकर ने भी अपना सहयोग दिया।