जीपीपीएफटी फोरम के गठन को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार): सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत में जीपीपीएफटी फोरम का गठन करने के लिए मुखिया किशोर कुमार सिंह की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन की टीम के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आगामी ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में सबकी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए पंचायत के विभिन्न विभाग के कर्मी व पंचायत फोरम के साथ विचार-विमर्श किया गया।
उक्त कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन की टीम ने ग्राम पंचायत विकास योजना के 9 थीम- गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, चाइल्ड फ्रेंडली गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव पर विभागीय कर्मियों व पंचायत फोरम को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही सतत विकास लक्ष्य को 2030 तक उद्देश्यों को पूर्ण करने के तरीके बताये गये। कार्यशाला में पंचायत सचिव श्रीकांत पांडे, शिक्षा विभाग से प्रखंड साधन सेवी सदानंद द्विज, आई सी डी एस से कविता कुमारी, पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुमार नंदन, एएनएम, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आशा, सेविका जीविका दीदी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर कुमार पीयूष ओर प्रोग्राम ऑफिसर पंकज कुमार आदि भी थे।