पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ पोषण माह समारोह!
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज बाल विकास परियोजना अन्तर्गत बिशुनपुर पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत अवध नगर उत्तर टोला में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 पर पोषण माह समारोह का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती प्रियंका कुमारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करने के पश्चात् उपस्थित माताओं एवं अन्य लाभार्थियों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान पोषण युक्त भोजन करने से मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहते हैं। शिशु को जन्म से छः माह की अवधि तक केवल स्तनपान कराने की आवश्यकता होती है। छः माह पर शिशु का अन्नप्राशन करवाया जाता है। तब से आयु के अनुसार ऊपरी आहार खिलाना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक रसोई के माध्यम से पोषक आहार की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा देवी द्वारा नामांकित बच्चों का वजन रिकॉर्ड किया गया। साथ ही हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन भी किया गया। बच्चों द्वारा पोषण रैली का भी आयोजन किया।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के पी एल सुमन सिंह, ज्योति कुमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा समुदाय के लोग उपस्थित थे।