मनाया गया विश्व गर्भ निरोधक दिवस! दिए गए नींबू के पौधे!
गोपालगंज (बिहार): हथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिनाश प्रताप सिंह के आदेश पर कुसौंधी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व गर्भ निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई और समुदाय की महिलाओं को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। अल्केम एनीमिया मुक्ति अभियान और बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एनीमिया से बचाव के लिए नींबू के पौधे वितरित किए।
कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर लाला चंद्र कुशवाहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से BCM आदित्य कुमार, आयुष कुमार, CHO दिलीप कुमार, ANM आशा कुमारी, स्वाति कुमारी, आशा फैसलेटर मीरा देवी और समुदाय की महिलाएं शामिल हुईं। उन्हें परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और APHC से कंडोम, छाया, माला-N, अंतरा वितरित किए गए।
अल्केम एनीमिया मुक्ति अभियान और बिहार बोलंट्री हेल्थ एसोसिएशन के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने एनीमिया से बचाव के लिए नींबू के पौधे वितरित किए। उन्होंने बताया कि हथुआ प्रखंड के 10 पंचायतों के 30 गांवों में कैंप लगाकर 1500 नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे, जिससे एनीमिया से बचाव किया जा सके।
इस अवसर पर BVHA के कम्युनिटी फैसिलेटर शोभा कुमारी, निधि कुमारी, नुरजाहा खातून, हरीशंकर सिंह और फैयाद आलम भी उपस्थित थे।