बाढ़ का पानी उतरा नीचे, ऊबड़- खाबड़ डायवर्सन पर पैदल/साइकिल का आना जाना हुआ प्रारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: पिछले सप्ताह सरयू नदी में आए उफान के बाद सोंधी नदी में आयी बाढ़ से तटवर्ती मरहां पंचायत में बड़े पैमाने पर धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। मरहां व कोपा के बीच नदी में निर्माणाधीन सड़क पुल के समीप डायवर्सन से एक सप्ताह बाद बाढ़ का पानी नीचे उतर जाने के बाद लोगों का पैदल व दो पहिया वाहनों के साथ आवागमन पुनः शुरू हो गया है। हालांकि ऊबड़- खाबड़ डायवर्सन से होकर वाहनों के साथ गुजरने में अभी भी दिक्कत है।
भाजपा नेता हेमनारायण सिंह ने बताया की यह रास्ता आवागमन के लिहाज से काफी खतरनाक हो गया है। डायवर्सन पर जगह-जगह बने गड्ढों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस दौरान मौके पर मौजूद किशन सिंह कुशवाहा, प्रदीप मांझी, मिथिलेश सिंह कुशवाहा, मुखिया मुन्ना साह, वार्ड सदस्य अवधेश प्रसाद, अलाउद्दीन खां, नेयाज खां आदि ने बताया कि सोंधी नदी में पानी बढ़ने के बाद डायवर्सन पूरी तरह से डूब गया था। लोग प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी गई नाव से नदी को पार कर कोपा बाजार जाने-आने को मजबूर थे। बाढ़ के कारण आसपास सैकड़ो एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हुई है।