स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा: मुखिया ने ई रिक्शा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!
सफाई कर्मियों को मिला पोशाक!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: स्वच्छ भारत मिशन पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार को माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पंचायत के प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया। मुखिया मुन्ना साह ने बताया की यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अनवरत चलाया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय पंचायत भवन परिसर में सभी सफाई कर्मियों के बीच यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मौके पर मौजूद ग्रामीण नन्द कुमार राम ने बताया कि गांवों में साफ-सफाई रखने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य गांवों को स्वच्छ और ग्रामीणों को स्वस्थ बनाना है। गाँव के लोगों की बेहतर जीवनशैली के लिए स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ तन मन का रहना जरूरी है। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के स्वच्छता लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के तहत स्वच्छता को केवल सरकारी योजना के रूप में ही नहीं, बल्कि लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुखिया ने कचड़ा प्रबन्धन के तहत सूखा कचड़ा एवम गीला कचड़ा ढोने वाले ई रिक्शा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ततपश्चात सफाई कर्मियों सहित अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।