एक पेड़ मां के नाम: प्रखंड कार्यालय में किया गया वृक्षारोपण।
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दरमियान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार सहित क्षेत्रीय विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह भी मौजूद रहे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपने-अपने हाथों से एक-एक पेड़ लगाने को लेकर अपील की तथा पेड़ से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को जानकारी दी।