8 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का हुआ वितरण!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में समारोह आयोजित कर 8 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अभियान बसेरा के तहत पर्चा दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन सहकारिता पदाधिकारी रियाज अहमद ने की।
उक्त अवसर पर दरौंदा विधायक ने कहा कि सिसवन प्रखंड के विभिन्न गांवों के भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए पर्चा दिया गया है। जमीन उपलब्ध होने के बाद उन्हें घर बनाने के लिए राशि मुहैया कराई जाएगी। बीडीओ राजेश कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि सभी लोगों को रहने के लिए आवास जरूरी है। वहीं सीओ पंकज कुमार ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक गांव में ऐसे भूमिहीन लोगों को चिन्हित कर जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि वे अपना आवास बना सके।मौके पर बीसी वीरेंद्र यादव, आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार मौजूद रहे।