बड़े पैमाने में देशी एवम विदेशी शराब विनष्ट!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: जिले के माँझी थाना परिसर में रविवार को विभिन्न कांडों में अलग अलग स्थानों से बड़े पैमाने में जब्त देशी एवम विदेशी शराब विनष्ट की गई।
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी अभिषेक सौरभ के दिशा निर्देश के आलोक में तथा थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में 968 लीटर देशी शराब एवम 743 लीटर विदेशी शराब को जमींदोज कर विनष्ट किया गया।