ट्रेन हादसा: बच गई हजारों की जिंदगियाँ! पटरी पर बोल्डर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा बलिया रेलखण्ड स्थित माँझी रेलपुल के दक्षिणी मुहाने पर स्थित रेल पटरी पर बोल्डर रखकर शनिवार को लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। यह सुखद संयोग ही रहा कि ट्रेन पत्थर को पिसते हुए आगे बढ़ गई पर बेपटरी नही हुई अन्यथा पूरी ट्रेन रेल पुल को तोड़कर सरयु नदी में समा सकती थी तथा बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे के आसपास बलिया से छपरा आ रही लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के पहुँचने से पहले असामाजिक तत्वों ने रेलपुल के दक्षिणी मुहाने पर छपरा जंक्शन के 18.3 किमी पर दोनों रेल पटरी पर एक एक बोल्डर रखकर ट्रेन को पलटाने की साजिश की थी और तो और पूरी ट्रेन बोल्डर को मसलते आगे बढ़ गई। बोल्डर के टूटने की तेज आवाज और खड़खड़ाहट से चालक समेत ट्रेन में सवार यात्री सकते में आ गए। हालाँकि ट्रेन किसी तरह पुल पार करके खड़ी हो गई। तब चालक ने उक्त मामले की सूचना वाराणसी कंट्रोल को दी। सूचना पाकर पूरा रेल प्रशासन हरकत में आ गया।
सूचना पाकर मौके पर बैरिया के सीओ मो उस्मान, एसएचओ रामायण सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर बी के सिंह, टीआई बलिया संजय सिंह, पी डब्लूआई सुरेमनपुर राज कुमार सिंह तथा छपरा रेल सीआईडी के विकास यादव व माँझी में तैनात आरपीएफ के जवान मौके पर पहुँच गए तथा मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी। पटरी पर बोल्डर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश करने वालों की पहचान कर स्थानीय बैरिया पुलिस तथा रेल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है।