अनुदान नहीं वेतनमान: अपनी मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षक अब करेंगे आंदोलन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड अंतर्गत ताजपुर स्थित माधव सिंह महाविधालय परिसर में अनुदान नही वेतनमान फोरम के तत्वावधान में वित्तरहित शिक्षकों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे वित्त रहित कर्मियों की समस्याओं के स्थाई निदान हेतु महाविद्यालय स्तर पर एक मजबूत इकाई के गठन पर विचार विमर्श किया गया। इस इकाई के माध्यम से अनुदान के बदले वेतनमान एवं सरकारी कर्मियों की तरह सुविधा हेतु सशक्त आंदोलन का रूपरेखा तैयार करने का संकल्प लिया गया। वहीं बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक सशक्त महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। वहीं बैठक में अपनी माँगो को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार किया गया।
इस बैठक में उपेक्षित वित्त रहित कर्मियों की दयनीय स्थिति से सरकार को अवगत कराने एवं अपने महत्वपूर्ण मांग 'अनुदान नहीं वेतनमान' समेत अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो विजय नारायण सिंह, सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु कुमार मिश्रा, प्रो0सुधा कुमारी, महीप रंजन प्रताप, सत्येंद्र सिंह, प्रो0 रविंद्र कुमार दुबे, प्रो0 अमरेन्द्र कुमार सिंह, प्रेम किशोर सिंह आदि शिक्षक गण मौजूद थे।