संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की हुई मौत, दामाद पर हत्या का आरोप।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के फुलवरिया चौक में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने दामाद पर हत्या का लगाया आरोप।
घटना के बारे में मृतिका बेबी कुमारी के परिजनों ने बताया कि उनका घर पूर्णिया जिला है और बेबी कुमारी का ससुराल कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक है। शनिवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर के सभी परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया को बताया कि बेबी कुमारी की शादी 3 साल पहले फुलवरिया चौक निवासी फूलचन कुमार के साथ धूमधाम के साथ किया था। समर्थ अनुसार दहेज भी दिया गया था। शादी के दो-तीन महीने सब कुछ ठीक-ठाक चला। लेकिन इस दौरान उनके दामाद को शराब पीने की लत लग गई। उनका दामाद शराब पीकर बच्चे के साथ मारपीट करता रहता था और हमेशा मायके से पैसे लाने की बात कहता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत होकर उनका दामाद फूलचन घर पहुंचा। जहां शराब के नशे में देखकर बेबी कुमारी के द्वारा इसका विरोध किया गया। जिसे देखकर फूलचन काफी आगबबूला हो गया और पत्नी के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया। दामाद के द्वारा मारपीट करने के कारण बेबी कुमारी की मौत हुई है। वहीं इस घटना को लेकर मृतिका के ससुर ने कहा कि उनकी बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है अक्सर उनके पुत्र और बहू में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। इसी विवाद में उनकी बहू ने आत्महत्या की है। फिलहाल इस घटना में मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं जबकि ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या बता रहे है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज घटना के अनुसंधान में जुट गई हैं।